रेडक्रॉस समिति के चैयरमेन माधव जोशी बने

– राज्य प्रतिनिधि के लिए ओमकार बहुगुणा को चुना गया
उत्तरकाशी, । भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तरकाशी की ओर से मंगलवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से माधव प्रसाद जोशी को पुन: अध्यक्ष चुना गया। जबकि डा. रतनमणि भट्ट को समिति का सचिव चुना गया।

 

 

मंगलवार को जिला सभागार में आयोजित रेडक्रॉस समिति की बैठक सीएमओ डा. बीएस रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मौके पर सीएमओ डा. बीएस रावत ने सभी आजीवन सदस्यों का स्वागत किया और पुरानी कार्यकारिणी भंग किया। इसके बाद नवीन कार्यकारिणी के लिए निर्वाचन प्रक्रिया शुरू की गई। जिसमें चैयरमेन के लिए माधव प्रसाद जोशी, वाइस चैयरमेन प्रकाश भद्री,सचिव डॉक्टर रतनमनी भट्ट, सह सचिव अनिरुद्ध उभान, राज्य प्रतिनिधि के लिए ओमकार बहुगुणा, कोषाध्यक्ष पद के लिए सुधीर बनूनी को चुना गया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य हेतु शैलेन्द्र मटूड़ा,शैलेन्द्र गोदियाल, प्रकाश पंवार, खुशी नौटियाल को वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। जबकि समिति के पदेन अध्यक्ष पूर्वत की भांति डीएम डा. मेहरबान सिंह बिष्ट व उपाध्यक्ष के लिा सीएमओ डा. बीएस रावत बने रहेंगे। इस मौके पर नव निर्वाचित चैयरमेन माधव जोशी ने बताया कि बैठक में 65 आजीवन सदस्यों ने किया प्रतिभाग कर अपने मतों का प्रयोग किया। बैठक में डिप्टी सीएमओ डा. बीएस पांगती, आपदा प्रबंधन विभाग के शार्दुल गुसांई,राकेश उनियाल, जय पंवार, अंकित उप्पल, सुशील डिमरी,गोपाल राणा, किरन पंवार , संतोषी ठाकुर, अनिता राणा, रमा डोभाल, रजनी चौहान, सुरेंद्र उनियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *