मैं भी बेरोजगार युवाओं के आन्दोलन की आवाज राष्ट्रीय स्तर पर नम्बर वन रही –विकास नेगी(यूथ कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता उत्तराखंड)

देहरादून–आज दिनांक 30/03/2019 को यूथ कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता, विकास नेगी नें एक बयान जारी करते हुये कहा कि जिस मुहिम को प्रदेश प्रवक्ता विकास नेगी नें दिनांक 27/03/2019 को मैं भी बेरोजगार युवाओं के आन्दोलन की आवाज उठायी थी। वह मुहिम मैं भी बेरोजगा आज राष्ट्रीय स्तर पर Twitter में IndianTrends पर No 1 रही ।

अंतर्रष्ट्रिय स्तर Worldwide Trends में No 3 पर रहा तथा Facebook , Instagram , तथा WhatsApp Group पर जो बेरोजगार युवा साथी है। वह बढ़ चढ़कर अपनी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रख रहे है और इस मुहिम में बहुत तेजी से जुड़ रहे हैं। जिससे यह स्पश्ट होता है कि मोदी-सरकार रोजगार मुहैया करानें के मामले में पूर्ण रूप से विफल रही है, तथा देश का युवा उनसे हताश, निराश व परेशान है।

परिणाम स्वरूप 2019 के लोकसभा चुनाव में बेरोजगार युवा केन्द्र में शासित भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकनें का काम करेगा।

प्रदेश प्रवक्ता विकास नेगी नें कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रत्येक वर्श 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देनें का मोदी सरकार द्वारा वादा किया गया था, मगर बेरोजगारी की स्थिति यह है कि पिछले 45 साल के रिकाॅर्ड टूट चुके हैं व प्रति वर्श जी0एस0टी0 व नोट बन्दी से 1 करोड़ 10 लाख नौकरियां छीनी जा चुकी हैं।

मा0 राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष, श्री राहुल गांधी जी द्वारा युवाओं को आष्वस्त किया गया है कि केन्द्र में कांग्रेस सरकार आते ही युवाओं के लिये रोजगार व स्व रोजगार के नये अवसर खोले जायेंगे व प्रति व्यक्ति सालाना आय 72000/- रूपये निम्न आय वर्ग के प्रत्येक गरीब परिवारों को दिये जायेंगे।

पत्रकार वार्ता में प्रदेश महासचिव सोनू हसन, उपाध्यक्ष रौबिन त्यागी, प्रदेश संयोजक शिवा वर्मा, महानगर संयोजक मोहित ग्रोवर, विनित प्रसाद भट्ट, वसीम अहमद, राजेश भट्ट, हिमांशु रावत, आदित्य बिष्ट आदि उपस्थित रहे !

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *