रामनगर। कोतवाली पुलिस ने एसएसपी सुनील कुमार मीणा के निर्देशन मे चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ बिक्री रोकथाम कार्यक्रम के तहत भवानीगंज के एक कुख्यात शराब तस्कर को पुलिस ने भारी मात्रा मे अवैध शराब व नगदी सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी पर इससे पूर्व कोतवाली में शराब के अवैध व्यापार के 13 मुकदमे दर्ज होने के कारण उसके खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही किये जाने के लिये जिलाधिकारी को रिपोर्ट भी भेजी है।
जानकारी के अनुसार भवानीगंज निवासी दीपक चावला उर्फ कूक्की चावला पुत्र रमेश चावला बीते लम्बे समय से क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी में लिप्त था। कोतवाली के एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि बीती रात मुखबिर की सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक प्रताप नागरकोटी, संजय कुमार, अशोक कुमार काम्बोज की पुलिस टीम ने दीपक चावला को अपने तीरथ होटल में 21 पव्वे देशी गुलाब मार्का व 40 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ शराब बेचते हुये दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध शराब की बिक्री के 76,440 रुपये भी बरामद किये हैं। इस मामले में एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि आरोपी लम्बे समय से अवैध शराब की तस्करी करने का काम करता है। कोतवाली रामनगर में ही उसके खिलाफ वर्ष 2002 से अब तक तेरह मुकदमे दर्ज हैं। जिसके चलते उसके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही के लिये जिलाधिकारी नैनीताल को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।