सिक्योर हिमालय परियोजना के अंन्तर्गत जनपद उत्तरकाशी में क्रियान्वित ग्रीन रिक्वरी पाथवे फार इंडिया परियोजना यू0एन0डी0पी0 की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला सभागार में आयोजित कि गई।
बैठक में परियोजना सहायक सुप्रिया ने परियोजना की प्रगति प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जनपद में परियोजना के तहत की गई गतिविधियों जैसे वन हेल्थ, सोलराईजेशन, विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण, एप्पल वेल्यू चैन, और प्रसंस्करण, आदि गतिविधियों की अद्यतन (अपडेट) स्थिति से अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने ग्रीन रिकवरी परियोजना से किये गये कार्यो की विस्तृृत रिर्पोट संबधित विभागों को साझा किये जाने के लिए निर्देशित किया, ताकि चयनित भू- क्षेत्र में कार्यो की सतता बनी रहे, साथ ही उन्होंने परियोजना में क्रियानवित किये जा रहे कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी, वन विभाग की कनखू चौकी, झाला ग्राम का प्रसंस्करण केंद्र, डुण्डा का मैगा पाॅट, हिमकाॅल ग्राम के स्वंय सहायता केंद्र आदि में सोलर लगने के बाद, वरिष्ट परियोजना अधिकारी उरेड़ा के माध्यम से इनकी उर्जा उपयोगिता का विस्तृृत आंकलन कराकर रिर्पोट तैयार करना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में उपनिदेशक, गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क रंगनाथ पाण्डे द्वारा सिक्योर हिमालय परियोजना अंन्तर्गत पार्क क्षेत्र में फैरल डाॅग प्रबन्धन एवं चरवाहे के लिए आने वाले पशुओं के पूर्ण टिकाकरण सुनिश्चित करवाने के लिए किये जा रहे कार्यो से अवगत भी कराया गया ।
बैठक में उपस्थित यू0एन0डी0पी0,नई दिल्ली के प्रतिनिधि जय मोहन द्वारा जिलाधिकारी श्री दीक्षित को अवगत कराया गया कि परियोजना माह जून में समाप्त होगी जिसके बाद, परियोजना के तहत एक डोक्यूमेंट्री (सूक्ष्म फिल्म) बनाई जायेगी। जिसे राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्थर पर माॅडल के रूप में प्रदर्शित किया जायेगा। साथ ही स्टेट हैड, डाॅ प्रदीप मेहता ने बताया कि गंगोत्री भू-क्षेत्र में राज्य कार्यालय सहयोग के लिय हमेशा तत्पर रहेगा एवं कार्यो की प्रगति सुनिश्चित करेंगे।
तत्पश्चात जिलाधिकारी दीक्षित ने नाबार्ड के तहत कृषि, उद्यान, मत्स्य, रेशम एंव सहकारिता द्वारा संचालित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को संचालित योजनाओं के कार्यों को धरातलीय स्वरूप प्रदान किये जाने को लेकर अवश्य दिशा- निर्देश दिये l
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, परियोजना सहायक उम्मेद धाकड़, यू0एन0डी0पी0 जय मोहन उथुप, डाॅ प्रदीप मैहता, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे ।