कोविड संक्रमितों लोगों को निशुल्क गिलोय काढ़े के वितरण सहित अन्य मानवतापूर्ण सेवाओं के लिए प्रमुख अधीक्षक डाॅ. एस. डी. सकलानी द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया

आज विश्व चिकित्सक दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में प्रताप सिंह पोखरियाल ‘पर्यावरण प्रेमी’ को कोरोना महामारी के पहली व दूसरी लहर में कोविड संक्रमितों, फ्रंटलाईन योद्धाओं व अन्य लोगों को निशुल्क गिलोय काढ़े के वितरण सहित अन्य मानवतापूर्ण सेवाओं के लिए प्रमुख अधीक्षक डाॅ. एस. डी. सकलानी द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डाॅ. प्रेम सिंह पोखरियाल ने कहा कि आज यानि प्रतिवर्ष एक जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय के जन्मदिन पर मनाया जाता है व इसी दिन इनकी पुण्यतिथि भी है। डाॅ. सकलानी ने चिकित्सक दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी में सभी डाॅक्टर्स ने कोरोना योद्धा के रूप में तन मन धन से समर्पित होकर कार्य किया है व जिन डाॅक्टर्स ने अपनी कोविड में जीवन खोया है उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। साथ ही उन्होंने वीर रस युक्त कविता से डाॅक्टर्स का हौंसला भी बढ़ाया। आज हिमालय प्लांट बैंक श्याम स्मृति वन के सौजन्य से 50 औषधीय पौधों से जिला चिकित्सालय परिसर में हर्बल गार्डन भी तैयार किया गया। इस दौरान जिला चिकित्सालय में वैश्विक महामारी कोविड19 में तत्परतापूर्वक सेवा देने वाले प्रमुख अधीक्षक डाॅ. एस डी सकलानी, वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. भागेन्द्र सिंह रावत, डाॅ. प्रेम सिंह पोखरियाल, डाॅ. धर्मशक्तु, डाॅ. पी. सी. नेगी, डाॅ. तरूण बुकेश्वर, डाॅ. मेहा पांगती, डाॅ. सविता चौधरी आदि को सराहनीय योगदान हेतु प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर हिमालय प्लांट बैंक श्याम स्मृति वन के सदस्य डाॅ. टी. आर. प्रजापति, डाॅ. शम्भू प्रसाद नौटियाल, श्रीमती रमा डोभाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *