कोविड गाइडलाइन जनजागरुकता के सम्बन्ध में एस0पी0 उत्तरकाशी की सराहनीय पहल

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर दिनों दिन लगातार बढती जा रही है जिसको गम्भीरता से लेते हुये मणिकान्त मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा आमजन की सुरक्षा, शिकायत व समस्या के निदान हेतु भरसक प्रयास किये जा रहे हैं चाहे वह *पुलिस द्वारा आम जन को सोशल मीडिया, लाउडस्पीकर, कोविड सम्बन्धित बैनर पोस्टर, मास्क सैनिटाइजर आदि का वितरण कर जनजागरुकता करने से सम्बन्धित हो या कोविड नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुध्द चालानी एवं कानूनी कार्यवाही करना हो।*

इस कड़ी में *एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा विभिन्न सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से जनता की कोविड गाइडलाइन के सम्बन्ध में हो रही समस्याओं पर संज्ञान लेते हुये निराकरण हेतु आज 02.05.2021 से प्रत्येक दिवस 11.00am से 12.00pm तक स्वयं उत्तरकाशी पुलिस के फेसबुक पेज पर लाइव लोगों से जुड़कर उनके समस्या/सुझाव/शिकायतों का समाधान कर रहे हैं जिसको आम जन के द्वारा सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है। लोगों का मानना है कि एस0पी0 सर के इस तरीके के कार्य से आम जन में पुलिस के प्रति विश्वास बढेगा व समाज के बीच पुलिस की काफी सकारात्मक छवि बनेगी।*

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *