देहरादून–आज दिनाँक 8,03,19 को कन्यागुरुकुल परिसर के तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन महिला जागरूकता अभियान से किया गया ।
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय विनोद कुमार शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाओं के साथ महिला चेतना की अलख को बौद्धिक रूप में जगाने का आह्वाहन किया।प्रो. रेनू शुक्ला कार्यक्रम आयुजिका द्वारा स्वागत संबोधन व् जागरूकता कार्यक्रम की उपयोगिता को रखते हुए कहा कि आज समाज में महिलाओं को हर क्षेत्र में जागरूक होने की आवश्यकता है।
आज रजनीश जी द्वारा महिला अधिकारों को ले कर व्याख्यान दिया गया। डॉ दीपक द्वारा महिलाओं में बढ़ते मानसिक अवसाद को ले कर एक व्याख्यान दिया गया।
इस अवसर पर डॉ हेमलता,डॉ मीरा,डॉ हेमन,डॉ नीना,डॉ प्रवीणा,डॉ बबिता,डॉ रचना ,डॉ अर्चना व् विभिन्न संस्थाओं , विभागों से छात्राएं उपस्थित थी।