पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में यह एलान किया है कि कल (शुक्रवार) भारतीय जवान विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को वापस भारत भेजा जायेगा।
संसद में यह एलान करते हुए इमरान खान ने कहा, भारतीय सेना का पायलट हमने पकड़ा है, हम शांति का संदेश देते हुए, उन्हें वापस कर रहे हैं। सूत्रों की मानें, तो विंग कमांडर अभिनंदन कल वाधा बॉर्डर के रास्ते से वापस लौटेंगे।
बता दे कि लगातार भारत में विंग कमांडर के वापस आने को लेकर दुआएं हो रही है। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के जज्बे की तारीफ पूरे देश में हो रही है और लोग उनके पाकिस्तान से भारत सकुशल लौटने की कामना कर रहे है।