Kia Motors ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में योगदान देते हुए आंध्र प्रदेश सरकार को सौंपी अपनी इलेक्ट्रिक कार, जानिए इसकी खासियत

नई दिल्ली । Kia Motors ने भारतीय सरकार की तरफ से चलाए गए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में योगदान देते हुए आंध्र प्रदेश सरकार को अपनी इलेक्ट्रिक कार Kia Soul EV सौंपा है। नई Kia Soul EV अब आंध्र प्रदेश सरकार की Niro EV के साथ शामिल हो गई है।

Kia Soul EV को Soul हैचबैक के आधार पर बनाया गया है। कंपनी अपनी इस कार को भारत से बाहर कई बाजारों में बेच रही है। Kia Motors का लक्ष्य है कि वो साल 2025 तक भारत में करीब 16 इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करे। हम आपको Kia Soul EV के फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

रेंज 

Kia Soul EV एक बार फुल चार्ज करने पर 450 किलोमीटर की रेंज देता है।

बैटरी

Kia Soul EV में लिक्विड-कूल्ड लिथियम-आयन पॉलिमर की 64kWh की बैटरी दी गई है।

परफॉर्मेंस

Kia Soul EV में पावर के लिए 150 किलोवॉट का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। इसका मोटर 204 PS की मैक्सिमम पावर और 395 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

डायमेंशन

Kia Soul EV की लंबाई 4195 मिलीमीटर, चौंड़ाई 1800 मिलीमीटर और ऊंचाई 1605 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2600 मिलीमीटर है।

टॉप स्पीड

Kia Soul इलेक्ट्रिक व्हीकल सड़कों पर इस 167 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देगी।

दूसरे फीचर्स

Kia की इस इलेक्ट्रिक कार में 17 इंच के टायर लगे हुए हैं। बेहतरीन फीचर्स के तौर पर इसमें 10.25-इंच का चौड़ा नेविगेशन, साउंड मूड लैंप और शिफ्ट बाई वायर (SBW) दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *