केरल सीपीएम प्रमुख के बेटे को दुष्कर्म मामले में मिली जमानत

केरल सीपीएम प्रमुख के बेटे को दुष्कर्म मामले में मिली अग्रिम जमानत

मुंबई की एक अदालत ने बिनॉय कोडियेरी को अग्रिम जमानत दे दी है। वह केरल के सीपीएम प्रमुख कोडियेरी बालाकृष्णन के बेटे हैं।

मुंबई, दुष्कर्म मामले में मुंबई की एक अदालत ने बिनॉय कोडियेरी को अग्रिम जमानत दे दी है। बिनॉय कोडियरी सीपीएम केरल के प्रमुख कोडियेरी बालाकृष्णन के बेटे हैं।बता दें कि दुष्कर्म मामले में मुंबई पुलिस ने बिनॉय कोडियेरी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। जारी नोटिस में एयरपोर्ट, रेलवे और अन्य प्राधिकारों को उन पर नजर रखने के लिए निर्देश दिया गया था। मुंबई पुलिस की एक टीम कोडियेरी की तलाश में केरल स्थित उनके घर भी पहुंची हुई थी।

गौरतलब है कि मुंबई की एक पूर्व बार डांसर ने बिनॉय पर आरोप लगाया था कि शादी का वादा करके उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया है। महिला ने बताया था कि उनसे उसे 8 साल का एक बेटा भी है। इसके बाद मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने बिनॉय के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 376 के तहत मामला दर्ज किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *