सहारनपुर। जिलाधिकारी के आदेश पर आम जनमानस को शुद्ध, सुरक्षित खाद्य /पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अभिहित अधिकारी रणजीत सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम व पुलिस के सहयोग से अभियान चलाया गया।
25 व 26 मार्च को तहसील रामपुर नानौता में एक नमूना मालिक जुनेद पुत्र उम्मीद हसन निवासी गोगावान कैराना शामली व चौसाना रोड गंगोह में दूध की गाड़ियों को चेक किया गया। मिलावट का संदेह होने पर तीन पिक अप गाड़ियों से अलग अलग 3 नमूने संग्रहित किया गया। पदम सिंह पुत्र नेत्रपाल निवासी मांगी गंगोह, बिट्टू निवासी कलसी गंगोह थाना तीतरों कला, काबल सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी सुंदरनगर चौसाना शामली से नमूने संग्रहित किया गया।
कुल 4 नमूने वास्ते जांच प्रयोगशाला प्रेषित किए गए। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल गुप्ता, महावीर सिंह प्रेमी संजीत कुमार, मनोज कुमार उपस्थित रहे।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल गुप्ता ने कहा कि मिलावट के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता