जिलाधिकारी ने सब्जी मंडी, बस अड्डा, मैन बाजार, हनुमान चौक, रामलीला मैदान का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कोविड नियमों का अनुपालन नहीं करने व अनावश्यक बाजार में घूमने वाले लोगों के पुलिस द्वारा चालान काटे गए। तथा कोविड के नियम का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु सख्त हिदायत दी गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि बाजार में कुछ दुकाने अपराह्न 2 बजे के बाद भी खुली होने व अनावश्यक रूप से भीड़ लगने की सूचना मिल रही थी। इसी को देखते हुए आज संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोविड नियमों का अनुपालन नहीं करने व अनावश्यक बाजार में घूमने वालों के चालान किए गए। सभी को कोविड के नियम का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु सख्त हिदायत दी गई। कहा कि वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सामूहिक भागेदारी जरूरी है। इसलिए सभी व्यापारियों से आग्रह किया गया है कि अपनी दुकानों को समय से बंद करें। आवश्यक सेवा वाली दुकानों का रोस्टर तैयार करने व दुकानों के आगे अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्र ना हो इस हेतु मास्क पहनने व सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश व्यापारियों को दिए गए। बिना मास्क वालों को कतई भी सामान नही दिया जाए तथा जिस व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं उसकी सूचना तत्काल स्वास्थ्य व कोविड कंट्रोल रूम को देने के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल भी उपस्थित थे।