गढ़वाल मंडल निदेशक डॉ. शिखा जंगपागी ने जिला चिकित्सालय से की दो दिवसीय भ्रमण की शुरुआत
उत्तरकाशी– आगामी चारधाम यात्रा 2025 के सफल संचालन एवं तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गढ़वाल मंडल की चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक डॉ. शिखा जंगपागी द्वारा जनपद उत्तरकाशी में दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम की शुरुआत जिला चिकित्सालय से की गई।
इस दौरान निदेशक द्वारा जिला चिकित्सालय में आई.सी.यू. वार्ड, कार्डियेक केयर यूनिट, जनरल वार्ड, चंदन लैब, निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर यूनिट एवं आयुष्मान सेल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने प्रमुख अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए चारधाम यात्रा ड्यूटी में तैनात चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ हेतु ठहरने और भोजन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डॉ. जंगपागी ने कहा कि चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सभी आवश्यक जीवनरक्षक औषधियाँ, उपकरण एवं मानव संसाधन 24 घंटे कार्यशील स्थिति में रहें, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने प्रमुख अधीक्षक से चिकित्सालय में स्टाफ पोजीशन की जानकारी प्राप्त की एवं रिक्त पदों को शीघ्र भरने का आश्वासन दिया।
उन्होंने जानकारी दी कि इस वर्ष यात्रा मार्ग पर राज्य के चिकित्सकों के अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा एम्स से 07 सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है, जो प्रमुख पड़ावों पर सेवाएं देंगे। साथ ही, स्वास्थ्य महानिदेशालय स्तर से भी रोस्टर के अनुसार प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञों की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है।
निरीक्षण उपरांत डॉ. जंगपागी गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुईं। उन्होंने बताया कि भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत आज गंगोत्री यात्रा मार्ग की सभी चिकित्सा इकाइयों का निरीक्षण किया जाएगा, जबकि कल यमुनोत्री धाम की चिकित्सा इकाइयों का भ्रमण प्रस्तावित है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. रावत, प्रमुख अधीक्षक डॉ. पी.एस. पोखरियाल, शंकर गुप्ता, अनिल बिष्ट, हरिशंकर नौटियाल एवं अन्य चिकित्सालय कर्मचारी उपस्थित रहे।