नई दिल्ली । Bajaj Pulsar 180 ABS का भारतीय बाजार में TVS Apache RTR 180 ABS से कड़ा मुकाबला है। ये दोनों ही बाइक्स 180 सीसी सेग्मेंट में आती हैं। आज हम आपको इन बाइक्स के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी आप अपनी पसंद की बाइक को खुद चुन सकें। डालते हैं एक नजर,
परफॉर्मेंस
Bajaj Pulsar 180 ABS में 178.6 सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व, ट्विन स्पार्क BSIV DTS-i, एयरकूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8500 आरपीएम पर 17.02 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.22 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
TVS Apache RTR 180 ABS में 177.4 सीसी ओवर-स्क्वैर, 2-वाल्व, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8500 rpm पर 16 bhp की पावर और 6500 rpm पर 15.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
कीमत
Bajaj Pulsar 180 ABS वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 92,563 रुपये है। Bajaj Pulsar 180 का एबीएस (ABS) वर्जन इसके नॉन-एबीएस वर्जन के मुकाबले 7000 रुपये ज्यादा महंगा है।
2019 TVS Apache RTR 180 के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 84,578 रुपये है। वहीं, अपाचे 180 ABS की कीमत 95,392 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है।
ब्रेकिंग फीचर्स
Bajaj Pulsar 180 ABS के फ्रंट में 260 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है।
2019 TVS Apache RTR 180 के फ्रंट में 270 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 200 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। बाइक में RLP कंट्रोल के साथ ड्यूल-चैनल ABS फीचर दिया गया है।
सस्पेंशन
Bajaj Pulsar 180 ABS में एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कोपिक फॉर्क दिया है। वहीं, इसके रियर में अडजस्टेबल नाइट्रॉक्स शॉक अबजॉर्बर दिया है।
2019 TVS Apache RTR 180 के सस्पेंशन की बात करें, तो इसके फ्रंट में हाइड्रॉलिक डैम्पर्स के साथ 105 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिया गया है। वहीं, रियर में मोनोट्यूब इनवर्टेड गैस-फिल्ड यूनिट दिया गया है।
डायमेंशन और फ्यूल टैंक
Bajaj Pulsar 180 ABS वेरिएंट के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2035 मिलीमीटर और ऊंचाई 1115 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1345 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है। Pulsar 180 का कर्ब वजन 145 किलोग्राम है। इसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
2019 TVS Apache RTR 180 के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2085 मिलीमीटर और ऊंचाई 1105 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1326 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है। इसका कर्ब वजन 137 किलोग्राम है। वहीं, इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
ABS इसलिए है जरूरी
भारत सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से 125 सीसी से ज्यादा क्षमता वाले सभी वाहनों में ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) अनिवार्य कर दिया है। वहीं, जो बाइक्स 125 सीसी से कम हैं उनमें CBS (कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम) को अनिवार्य कर दिया गया है। इसको लेकर Bajaj और TVS अपने सभी बड़े मॉडल्स में ABS फीचर को शामिल कर रहीं हैं। बता दें कि ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) फीचर के कारण अचानक ब्रेक लगाने पर बाइक का संतुलन बना रहता है। इससे बाइक फिसलती नहीं है।