जिला अस्पताल उत्तरकाशी में ओ 0पी०डी० परिसर में मेडिस्नल प्लांटों/औषधीय पौधों को गमलों में लगवाकर चिकित्सालय प्रशासन द्वारा किया गया सौन्दर्य करण -जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में प्रमुख अधीक्षक, डॉक्टर बी0एस 0 रावत के मार्गदर्शन में चिकित्सालय प्रशासन एवं श्याम स्मृति वन एवं पर्यावरण जन कल्याण समिति द्वारा चिकित्सालय के ओ०पी०डी० परिसर में मेडिस्नल प्लांटों/औषधीय पौधों को लगवाकर सौन्दर्य करण किया गया जिसमें कि एरिकापाम,हरेलिया,फेकस, चायनापाम, लक्ष्मी कमल, तुलसी आदि पौधे लगाए गए। साथ ही अध्यक्ष श्याम स्मृति वन एवं पर्यावरण जन कल्याण समिति प्रताप पोखरियाल द्वारा बताया गया कि इसमें अधिकांश पौधौं की ऐसी प्रजातियां हैं जो कि हमारे आस पास के पर्यावरण में आक्सीजन की मात्रा को बढ़ाते हैं इनको चिकित्सालय में लगाने से वहां पर आने वाले मरीजों को अनेक प्रकार के लाभ मिलेंगे।।।