सहारनपुर। ग्राम कोटा में CBCI-CARD प्रोजेक्ट अक्षय द्वारा राष्ट्रीय पुन रक्षित क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के साथ मिलकर एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश जैन के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ राजेश जैन ने कहा कि हमारा लक्ष्य टीबी के संभावित रोगियों की जल्दी से जल्दी पहचान कर उनको इलाज पर लाना है ताकि टीबी को जड़ से खत्म किया जा सके. सरकार द्वारा टीबी के उपचार के दौरान 500 रुपये मासिक कि सहायता भी दी रोगियों को दी जा रही है जिससे कोई भी रोगी अपना इलाज बीच में ना छोड़े।
CBCI-CARD के जिला समन्वयक मोनू शर्मा ने कहा कि सभी अस्पताल में टीबी की जाँच एवं उपचार की समुचित व्यवस्था है इसलिए हमारा कर्तव्य है कि कोई भी संभावित मिलता है तो उसको जल्दी से जल्दी जाँच करा कर उचित इलाज दे और टीबी को फैलने से रोके।
इस अवसर पर डॉ पी के त्यागी द्वारा 104 संभावित रोगियों की जाँच की गयी एवं परीक्षण हेतु 15 रोगियों के बलगम के नमूने एकत्र किए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ उपचार प्रवेक्षक विक्रांत यादव, प्रदीप शर्मा, दिनेश, लियाकत, वीकल, पूर्णिमा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता