हरिद्वार लोकसभा के प्रत्यक्षी डॉ0 रमेश पोखेरियाल निशंक के  चुनाव कार्यालय का उदघाटन गोयल भवन सब्जी मंडी निरंजनपुर में विधिवत हवन पूजन कर हुआ

देहरादून-आज दिनांक 31 मार्च को हरिद्वार लोकसभा के प्रत्यक्षी डॉ रमेश पोखेरियाल निशंक जी के धर्मपुर विधानसभा के चुनाव कार्यालय का उदघाटन गोयल भवन सब्जी मंडी निरंजनपुर में विधिवत हवन पूजन कर हुआ।

जिसमें केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत जी ने कहा कि यहां बैठे सभी कार्यकर्ता सौभाग्यशाली है कि वे भाजपा  के कार्यकर्ता है क्यों कि उनकी पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ना केवल कार्यकर्ता बल्कि पूरे देश का नाम विश्व मे रोशन किया है।

थावर चंद गहलोत जी ने कहा कि कार्यकर्ता अतिउत्साही ना बने,जिसके जिम्मे जो काम है उसे बखूबी निभाये।विधायक विनोद चमोली जी ने कहा कि आने वाले 10 दिन कार्यकर्ताओ को हर समय पार्टी के काम के लिए तैयार रहना है।मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि सांसद के रूप में निशंक जी ने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में ऐतिहासिक कार्य किया है।

आज जितने भी फ्लाईओवर बने है या जो बन रहे हैं वो निशंक जी की देन है।कार्यक्रम संचालन महामंत्री महेश पाण्डे ने किया।

इस अवसर पर,महामंत्री महेश पांडे, महेष्वर बहुगुणा,विनोद रांगढ़,अजीत चौधरी,रविंदर वाल्मीकि,रतन चौहान,अनुराधा वालिया,सविता मेहता,सतीश कश्यप,दिनेश सती,दर्शन लाल बिंजोला,आलोक कुमार,राजपाल पयाल,नीरज सेठी,अनंत सागर,राजेश काम्बोज आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *