देहरादून– एस जी आर आर पीजी कॉलेज छात्र संघ समारोह मे शहीदो के सम्मान मे कांग्रेस परिवार के ना आने के फैसले का सम्मान उत्तराखंड युवा कांग्रेस करती है।उत्तराखंड युवा कांग्रेस के जिला सचिव हरिशंकर(हैरी)ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी का छात्रसंघ समारोह में शहीदों के सम्मान में ना आने के फैसले का हम स्वागत करते हैं।उन्होने कहा की छात्रसंघ समारोह में जो भी कांग्रेस परिवार का सदस्य आता है।तो उत्तराखंड युवा कांग्रेस उसका पुरजोर विरोध करेगी।हरिशंकर(हैरी)ने कहा की हमारे देश मे इतना बडा आतांकी हमला हुआ है जिस से पूरा देश गमगिन है।चारो तरफ हर व्यक्ति दुखी है ऐसे मे समारोह मे जाना शहीदों के लिए सम्मान की बात नही है जिन्होने अपनी जान की बाजी लगा कर हमेशा देश की व देश वशियो की रक्षा की है। आज उन शहीदो के बलिदान पर किसी समारोह मे जाना एक दुखद बात है।