Honda, TVS और Yamaha की इन बाइक्स में है LED Headlamps की सुविधा, जानिए और भी फीचर्स

नई दिल्ली । Honda, TVS और Yamaha की पांच ऐसी बाइक्स के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनमें LED Headlamps दी गई हैं। दरअसल LED Headlamps मौजूदा समय में सबसे तेजी से उभरता हुआ ट्रेंड है। ऐसे में हम आपको इन 5 बाइक्स के नाम और फीचर्स के साथ कीमत के बारे में भी बताने जा रहे हैं। डालते हैं एक नजर,

Honda CB300R

कीमत- Honda CB300R की एक्स-शोरूम कीमत 2.41 लाख रुपये है।

परफॉर्मेंस- Honda CB300R में पावर के लिए 286सीसी का 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, SI इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 22.4 KW की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 27.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, KTM 390 Duke का इंजन 9500 आरपीएम पर 43 हार्सपावर की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 27.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Honda CB300R, 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।

Honda X-Blade ABS

कीमत- Honda X-Blade के ABS वर्जन की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 87,776 रुपये है। अपने सेगमेंट में यह एक ऐसी बाइक है जिसमें फीचर के तौर पर LED हैडलैंप्स दिए गए हैं।

परफॉर्मेंस- होंडा X-Blade में 162.71cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है। यह इंजन 8,500rpm पर 14PS की पावर और 6000rpm पर 13.9Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

TVS Apache RTR 160 4V ABS

कीमत- TVS Apache RTR 160 4V ABS की पुणे एक्स-शोरूम कीमत 98,644 रुपये है।

परफॉर्मेंस- नई TVS Apache RTR 160 4V में ABS के अलावा कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 159.7सीसी सिंगल-सिलिंडर, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 16.8hp का मैक्सिमम पावर और 14.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Yamaha (FZ25 और Fazer 25) ABS

कीमत- Yamaha FZ25 ABS की कीमत 1.33 लाख रुपये है। वहीं, Yamaha Fazer 25 ABS की कीमत 1.43 लाख रुपये है।

परफॉर्मेंस- परफॉर्मेंस की बात करें तो इन बाइक्स में पावर के लिए 249सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 20.9hp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 20Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

2019 Yamaha YZF-R15 V3.0 ABS

कीमत- 2019 YZF-R15 V3.0 ABS की एक्स शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपये है, जो इसके नॉन-ABS वर्जन से 12,000 रुपये ज्यादा है।

परफॉर्मेंस- पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 155cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 10,000 rpm पर 19bhp की पावर और 8500 rpm पर 14.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *