मास्टरमाइंड कामरान व उसके दो साथियों को मार गिराने के दौरान जख्मी हुए डीआइजी से मिलने पहुंचे गृह मंत्री

नई दिल्ली । पुलवामा हमले (Pulwama Terror Attack) के मास्टरमाइंड कामरान व उसके दो साथियों को मार गिराने के अभियान के दौरान जख्मी हुए डीआइजी अमित कुमार से मुलाकात कर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एम्स जाकर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। बता दें कि अमित को शनिवार के दिन नई दिल्ली स्थित एम्स रेफर कर दिया गया था। उन्हें सेना के 92 बेस अस्पताल से हवाई जहाज के माध्यम से दिल्ली पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार हो रहा है।

डीआइजी अमित कुमार की पीठ के नीचले हिस्से में गोली लगी थी। उन्हें उपचार के लिए कश्मीर स्थित बादामी बाग सैन्य छावनी स्थित सेना के 92बेस अस्पताल में दाखिल कराया गया था। गुरुवार को ही डीआइजी को आइसीयू से बाहर लाया गया था।

संबंधित अधिकारियों ने बताया कि डीआइजी अमित कुमार को आज दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती करवाया गया हैं, जहां उनका उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि पहले से उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। इससे पहले केंद्रीय गृहराज्यमंत्री किरन रिजजु भी शनिवार को एम्स पहुंचे डीआइजी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *