यूपी के बड़े अफसरों के लिए गुड न्‍यूज; आज होगी चयन समिति की बैठक

लखनऊ, प्रदेश में पीसीएस अïफसरों की आइएएस संवर्ग में पदोन्नति के लिए सोमवार को संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य राजीव नयन चौबे की अध्यक्षता में लोक भवन में चयन समिति की बैठक होगी।

केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने चयन वर्ष 2022 में प्रदेश में पीसीएस अïफसरों के आइएएस संवर्ग में प्रमोशन के लिए 22 रिक्तियां अधिसूचित की हैं। कुछ अफसरों के लिफाफे बंद होने के कारण 15 या 16 पीसीएस अधिकारियों के आइएएस संवर्ग में प्रोन्नत होने के आसार हैं।

IAS संवर्ग का हिस्सा बन सकेंगे।

प्रमोट होने वाले अफसरों में पीसीएस के 2004 व 2006 बैच अधिकारी शामिल होंगे। पहली बार ऐसा भी होगा जब नायब तहसीलदार पद पर चयनित कार्मिक पीसीएस संवर्ग में प्रोन्नत होकर आइएएस संवर्ग का हिस्सा बन सकेंगे।

डी.सेंथिल पांडियन भी बैठक में मौजूद रहेंगे।

चयन समिति की बैठक में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र,अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक डॉ.देवेश चतुर्वेदी और अपर मुख्य सचिव ऊर्जा महेश कुमार गुप्ता शामिल होंगे। केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त सचिव एमआर सिनरेम और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के संयुक्त सचिव डी.सेंथिल पांडियन भी बैठक में मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *