सहारनपुर। जनपद के तहसील बेहट मे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन व न्यूज परिक्रमा द्वारा मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। स्लोगन व नारों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
मतदान जागरूकता रैली का शुभारंभ एसडीएम बेहट युगराज सिंह,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा,न्यूज़ परिक्रमा के मुख्य संपादक नवाजिश खान व तहसील अध्यक्ष एस. एम.हुसैन जैदी ने संयुक्त रूप से किया।
जनपद सहारनपुर को सर्वाधिक मतदान में प्रदेश के प्रथम स्थान पर लाने के लिए जिले के पत्रकारों ने भी अब कमर कस ली है और जिला प्रशासन के मतदान जागरूकता अभियान में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन व न्यूज परिक्रमा ने भी सहभागिता की है जिसको लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन की तहसील बेहट इकाई द्वारा स्कूली बच्चो,पत्रकारों व सामाजिक संस्थाओं ने सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो के नारो के साथ नगर बेहट मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।।
रैली बेहट के शाकुम्भरी चौंक से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्गों व बाजारों से निकालते हुए तहसील मुख्यालय पर पहुंच सभा मे परिवर्तित हुई जहां वक्ताओं ने शत प्रतिशत मतदान कर जनपद सहारनपुर का नाम देश मे रोशन करने पर बल दिया।इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन व न्यूज़ परिक्रमा पत्रिका की ओर से मतदान की अपील के हैंडबिल भी वितरित किये गए।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य रूप से वेद प्रकाश पाण्डे-ज़िला सचिव, विनोद कश्यप-ज़िला सचिव,विपिन चौधरी-ज़िला सचिव, मनोज कश्यप, रमन गुप्ता, ज़िला सचिव, इक़बाल ख़ान-ज़िला सचिव, शैंकी अरोड़ा-ज़िला सचिव, सुशील कपिल-महानगर अध्यक्ष, अनीस सिददीकी-सदस्य अनुशासन समिति, सतीश आज़ाद-सम्मानित सदस्य, ईसम सिंह-सम्मानित सदस्य, विजद शर्मा, कुलदीप शर्मा, रियासत सैफी, धर्मेन्द्र सैनी, गुड्डू पीरज़ादा, राजकुमार धनगर, मारूफ मिर्ज़ा, अब्दुल सत्तार शेख़, ख़ुर्शीद आलम, अकरम मलिक, अवनीश काम्बोज, मुकेश गुप्ता, नरेंद्र काम्बोज, तबरेज़ मलिक, नसीर ज़ैदी, मौ. अहमद काज़मी, पीरू मियाँ, अलिजान, दुर्गा प्रसाद, श्रीमती रितु गुप्ता, अब्दुल रहमान, अमजद अली पीर, मास्टर अ. क़य्यूम, मास्टर जमील, मौलाना अब्दुल मुग़ीसी, ने सहयोग दिया।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता