हिमालय प्लांट बैंक एवं स्पैक्स के तत्वावधान में गिलोय को राष्ट्रीय औषधि घोषित किये जाने एवं घर-घर में गिलोय के पौधे लगाये जा रहें हैं। इसी कड़ी में आज विकास भवन परिसर में सीडीओ आईएएस गौरव कुमार एवं पीडी संजय कुमार द्वारा अनेकों गिलोय बेल सहित अश्वगंधा, सतावर, रोजमैरी, स्टीबिया,लेमनग्रास तथा हारसिहांर (परिजात), निर्गुंडी आदि के पौधे रोपित किये गये। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी ने हिमालय प्लांट्स बैंक द्वारा गिलोय को फ्रंटलाइन वर्करों, कोरोना संक्रमितों व आमजन को निशुल्क मुहैया कराया जाना मानवता से ओतप्रोत व प्रेरणादायी कार्य बताया तथा जिला प्रशासन के माध्यम के से इसे अधिक प्रोत्साहन दिया जायेगा। उन्होंने विकास भवन में इसी माह हर्बल गार्डन तैयार करना हेतु हिमालय प्लांट बैंक को रिक्त भूमि भी उपलब्ध करायी। परियोजना निदेशक संजय कुमार ने कहा कि गिलोय जैसे परम्परागत औषधीय पौधों को उगाकर इन्हें आमलोगों के लिए उपलब्ध कराने के जिला विकास प्राधिकरण हिमालय प्लांट बैंक के साथ मिलकर कार्य करेगा। हिमालय प्लांट बैंक के अध्यक्ष पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल द्वारा अवगत कराया गया कि 5 जून को कलेक्ट्रेट परिसर में हर्बल गार्डन तैयार किया जायेगा तत्पश्चात इसी माह पर्यावरण सप्ताह ही में विकास में हर्बल गार्डन तैयार किया जायेगा। हिमालय प्लांट बैंक व स्पैक्स के संयोजक व सदस्य डाॅ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने जानकारी दी कि गिलोय को घर-घर तक पहुँचाने के लिए टीम संकल्पित होकर कार्य कर रही है व इसी वर्ष 5000 हजार से अधिक गिलोय के पौधे लगाये जाने प्रस्तावित है। इस अवसर पर स्वजल के पर्यावरण अधिकारी पीएस मटूड़ा व अन्य कार्मिकों द्वारा बेहतरीन सहयोग किया गया।