पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने ग्राम जसपुर के निराकोट गांव में हुई भारी बारिश के कारण यहां जलप्रलय से हुए नुकसान का जायजा लिया

पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने ग्राम जसपुर के #निराकोट गांव का भ्रमण कर विगत 18 जुलाई को हुई भारी बारिश के कारण यहां जलप्रलय से हुए नुकसान का जायजा लिया।
बादल फटने से प्रलयकारी आपदा ने अनेक गांवों को अपने आगोश में लिया है जिसमे निराकोट गांव भी काफी प्रभावित हुआ है। यहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि इस जलप्रलय से किस तरह गांव की कृषि भूमि, संपर्क मार्ग, पेयजल लाईन, आवासीय भवनों को नुकसान हुआ है, उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से किसी भी सक्षम अधिकारी द्वारा निराकोट गांव में स्थिति का स्थलीय निरीक्षण न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। मौके पर ग्रामीणों की आपबीती सुनकर उन्होंने जिलाधिकारी के संज्ञान में दूरभाष के माध्यम से कल निराकोट का दौरा कर यहां की मूलभूत समस्याओं को दुरुस्त करने व आपदा प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों को जरुरी सामाग्री, मेडिकल किट व टेंट आदि उपलब्ध करवाने की बात कही। उन्होंने इस संवेदनशील समय मे आपदा प्रभावित ग्रामीणों के साथ खड़े रहने की बात कही।
इसके अलावा पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण मुख्यालय के कंसेंण, व जोशियाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश से हुए जलभराव की स्थिति का जायजा लेने भी पहुंचे। लोगों को हो रही मुसीबतों के संज्ञानार्थ उन्होंने शासन प्रशासन से नालों पर होने वाले कार्यों को शीघ्र शुरू करवाने की मांग की।
कल पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण जी जब आपदा प्रभावित निराकोट गांव भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की आपबीती से रूबरू हुए तो उन्होंने मौके पर ही जिलाधिकारी को प्रभावित गांव का भ्रमण कर वस्तुस्थिति से अवगत होकर गाँव की मूलभूत सुबिधाओं को दुरुस्त करने व क्षतिपूर्ति का आंकलन करने की बात कही थी, जिस पर आज जिला प्रशासन हरकत में आकर निराकोट गांव पहुंचा है । आशा है ग्रामीणों की उचित मांगों पर अविलंब कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *