उत्तराखण्ड सरकार की शानदान पहल सभी राजकीय चिकित्सालयों में मुफ्त जांच योजना संचालित की जा रही

उत्तराखण्ड सरकार की शानदान पहल ‘‘निःशुल्क जाँच योजना’’ के तहत् राज्य स्तर से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चन्दन डायग्नोस्टिक सेंटर, देहरादून के मध्य अनुबंध किया गया है। जिसके तहत सभी राजकीय चिकित्सालयों में मुफ्त जांच योजना संचालित की जा रही है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 केएस चौहान द्वारा जानकारी दी गई कि चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर के सहयोग से जिला चिकित्सालय, उत्तरकाशी में माह दिसम्बर 2021 से जून 2022 तक कुल 3099 मरीजों की 6018 जाँचे सफलतापूर्वक की गई। जिला चिकित्सालय में उपलब्ध जांचों के अतिरिक्त अन्य प्रमुख जांचें जैसे कि बायोकैमिस्ट्री, हिमोटालाॅजी, कैंसर मार्कर, विटामिन की जांचे, हार्मोन्स की जांचे, बायोप्सी, इम्युनोलोज एवं ट्यूमर मार्कर आदि जांच जिला चिकित्सालय में चंदन डायोग्नस्टिक के माध्यम से निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही हैं। जिन जाँचों हेतु पहले लोगों को देहरादून एवं अन्य मैदानीे शहरों में जाना पड़ता था आज वो जांचें जिला चिकित्सालय में ही सुगमता से उपलब्ध है। जनपद के सभी नागरिकों से अपील है कि उत्तम स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राप्त करने हेतु उक्त सेवा के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउण्ड हेतु घर से लाने ले जाने, प्रसव उपरान्त जच्चा बच्चा को घर तक छोड़ने की तथा 0-1 वर्ष तक के बीमार बच्चों को अस्पताल लाने ले जाने की निःशुल्क सुविधा हेतु हेल्पलाइन नं0- 102 नंबर, आकास्मिक एंबुलेंस सेवा हेतु 108 एवं स्वास्थ्य संबंधित जानकारी, सुझाव, शिकायत निवारण हेतु 104 डायल करें l ताकि आम नागरिक को सभी स्वास्थ्य सुविधाऐं सुगमता से प्राप्त हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *