देहरादून–आज दि.24/2/2019 को ई.पी.एस.-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की पेंशन बढोतरी की मांगो के लिए किए जा रहे आन्दोलन सम्बन्धित मिटींग ISBT देहरादून मे शांय 3.00 बजे आयोजित की गयी। मिटींग मे ई.पी.एस 95 पेंशन धारक विभिन्न विभागों बी.एच .ई.एल., भारतीय खाद्ध निगम चीनी मिल आदि के पेंशन धारक उपस्थित हुए ।अनेक वक्ताओं ने अपने विचार आन्दोलन किए जाने हेतू रखे। सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश डंगवाल ने बताया कि भारत सरकार अपने विधायकों व सांसदों को पांच वर्ष के कार्य काल के पश्चात लाखों रूपया पेंशन प्रदान करती है ।जबकि उनके द्वारा वित्तीय मद मे कोई भागीदारी नही होती दूसरी तरफ ई.पी.एस. पेंशन धारकों से पेंशन फण्ड मे उनके 32 से 40 वर्ष के सेवाकाल मे 12% की दर से वेतन से कटौती कर सरकारी खजाने भर सेवानिवृत्ति के पश्चात 200 से 2500₹ अधिकतम पेंशन दी जा रही है यदि कर्मचारी इस कटौती को कहीं औरमद मे जमा करता तो उसे 35 वर्ष के पश्चात कम से कम 18हजार रूपये पेंशन प्राप्त होती कर्मचारियों का ये आन्दोलन अपनी हकों की लडाई है। देश के ये 63 लाख पेंशन धारक इस सरकार से कोई भीख नहीं मांग रहे यदि समय रहते सरकार ने हमारी मांगों जिनमें मुख्य मांग पेंशन 7500₹+डी.ए नही मानी जाती तो हम अपने आन्दोलन को और उग्र करते हुए आगामी चुनाव मे सरकार के विरोध स्वरूप नाटो का प्रयोग करेंगे ।राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अशोक राउत ने 27फरवरी को देहली जन्तर मन्तर से पी.एम.ओ.तक विशाल रैली को सफल बनाये जाने हेतू आह्वाहन किया ।सभी सदस्यों से आन्दोलन के सम्बन्धित जानकारी दी गयी ।मिटींग मे वेद शर्मा ,मोहन सिंह नेगी ,रविद्रं सिंह, रजत शर्मा ,अनिल काला ,महाराज सिहं ,के.मन्दोला ,रामप्रकाश ,सुभाषशाह इत्यादि ने अपने विचार रखे। सभा का समापन राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किया गया ।