D.P.M.I संस्थान द्वारा उत्तराखंड के लोकपर्व फूलदेई पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

देहरादून–आज़ दिनांक 15 मार्च 2019 को ऑjuफ़िसर ट्रांजिस्ट हॉस्टल सभागार में नेहरू कालोनी स्थित D.P.M.I संस्थान द्वारा उत्तराखंड के लोकपर्व फूलदेई पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम में संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन एवं फूलदेई पर्व कि महत्ता पर एक जनसंवाद का आयोजन भी किया गया ।

इस अवसर उपस्थित गणमान्य अथितियों में रमेश भट्ट( मीडिया सलाहकार -माननीय मुख्यमंत्री , उत्तराखंड ),मोहन काला (वरिष्ठ समाजसेवी एवं उड्ध्योगपति ),डॉक्टर विदुषी ज्याला जैन (स्त्री -प्रसूति रोग विशेषज्ञ ),डॉक्टर अभिषेक जैन
(कैंसर रोग विशेषज्ञ ),नरेन्द्र सिंहनिदेशक -D.P.M.I देहरादून, वृक्षमित्र डॉक्टर त्रिलोक चन्द्र सोनी प्रमुख थे।

कार्यक्रम का संचालन श्री मनीष काला जी ने किया।

इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात फूलदेई पर्व कि महत्ता एवं इसके मान्यता पर अपनी अपनी चर्चाओं में प्रकाश डाला गया ।

कार्यक्रम में उपस्थिति अन्य गणमान्य अथितियों में श्री हरीश रावत , डॉक्टर कुलदीप ममगांई , बलवंत बिष्ट , जयकृत कण्ड्वाल , श्री सुशील कुमार , डॉक्टर इंदु , डॉक्टर नेहा , संगीता कुमार , श्रीमती स्मिता सिंह भी उपस्थिति रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *