जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कूड़ा निस्तारण व सफाई के संबध में तैनात किये गये सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को लेकर एनआईसी कक्ष में महत्वपूर्ण बैठक ली

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद नगर क्षेत्रांन्तर्गत कूड़ा निस्तारण व सफाई के संबध में तैनात किये गये सम्बन्धित नोडल अधिकारियों की सफाई व्यवस्था व अतिक्रमण को लेकर एनआईसी कक्ष में महत्वपूर्ण बैठक ली l

जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद बाडाहाट की सफाई व्यवस्था कार्यों की समीक्षा करते हुए वार्डवार नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि निकाय बाड़ाहाट क्षेत्रांन्तर्गत नगर निकाय द्वारा किये जा रहे साफ – सफाई कार्य की नियमित निगरानी की जाय ताकि नगर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे! कहा कि समस्त वार्डों में नियमित साफ – सफाई व कूड़े का डोर – टू – डोर एकत्रीकरण आदि कार्यों के पर्यवेक्षण की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें l

इसके अलावा जिलाधिकारी ने जनपद के सभी नगर निकायों के ईओ निर्देशि दिये कि कूड़े का डोर – टू – डोर एकत्रीकरण किये जाने के साथ ही निकाय क्षेत्रान्तर्गत सड़को, नालियों की सफाई नगर निकायों द्वारा स्थापित कूड़ादान तथा उसके आस – पास की सफाई व सरकारी कॉलोनियों में गीला व सूखे कूड़े को अलग – अलग करना व गीले कूड़े से खाद बनाने की की कार्यवाही भी सुनिश्चि l उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों का चिन्हीकरण कर जहाँ सड़कों, फुटपाथ, सरकारी भूमि में अतिक्रमण किया गया हो नियमानुसार शीघ्र कार्यवाही की जाए l जिलाधिकारी ने कहा कि बाजार क्षेत्रांन्तर्गत नालियों एवं सड़कों पर दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने का अभियान निरन्तर जारी रखा जाए l क्षेत्र में पॉलिथीन प्रयोग प्रतिबन्धित करने हेतु नियमित छापेमारी की कार्यवाही की जाय! जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर साप्ताहिक रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे l

बैठक में मुख्य शिक्षाधिकारी नरेश शर्मा, ईओ बड़कोट मोहन प्रसाद गौड, ईओ पुरोला एसपी नौटियाल, ईओ चिन्यालीसौड़ कैलाश पटवाल, प्रभारी ईओ बाडाहाट कुसुम राणा सहित सम्बन्धित नोडल अधिकारी उपस्थित थे l

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *