जिला कार्यालय के गंगोत्री भवन में कोविड-19 के लिए स्थापित नए वाररूम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्वास्थ्य विभाग एवं नोडल अधिकारियों की बैठक ली।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में निरन्तर कोरोना पॉजिटिव केस आ रहें है। इसलिए जरुरी है कि पूर्व की भांति जिला चिकित्सालय के अलावा जीएमवीएन उत्तरकाशी में भी कोविड बैडो की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए जीवन रक्षक दवाई व ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाय ताकि जरूरत पड़ने पर जीएमवीएन में स्थापित कोविड बैडों का उपयोग किया जा सके। वर्तमान में जीएमवीएन में संचालित जिला कोविड केयर सेंटर को नजदीकी होटल को अधिग्रहित कर उसमें संचालित किया जाय। बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जनपद की सीमाओं पर सेम्पलिंग कराने के साथ ही नाम,पता,मोबाइल नम्बर को संकलित किया जाय। जनपद की मेडिकल शॉप व आशा कार्यकत्रियों से बुखार, जुकाम,खांसी की दवाई लेने वालों की अनिवार्य रूप से कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए। जनपद में ऑक्सीजन का पर्याप्त भंडारण के साथ ही नियमित ऑक्सीजन की आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए सीएमओ/सीएमएस को दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा,सीएमओ डॉ डीपी जोशी, सीएमएस डॉ एसडी सकलानी, उप जिलाधिकारी भटवाड़ी देवेंद्र नेगी, सीवीओ डॉ प्रलंकरनाथ, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल,एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।