देहरादून–आज दिगंबर जैन महासमिति उत्तर प्रदेश उत्तरांचल के मुख्य सेवा संयोजक श्री सचिन जैन ने आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय डाडीपुर में गरीब बच्चों को भोजन कराया । उनको भोजन कराकर सचिन जैन ने कहा कि हमारे समाज मे कई लोग इस तरह के लोग है। जिनके पास सब सुविधाए होते हुए भी कुछ सेवाओं से वंचित है।
जो कार्ये सेवा के जरिये ही हो सकता है। उस जगह इसलिए ये प्रयास किए जाए कि कोई भी किसी भी चीज के लिए वंचित न रहे । हमारा यही प्रयास रहेगा कि सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश और उत्तरांचल मे कार्यान्वित हो सके । दिगंबर जैन महासमिति मैं जैन समाज के आदर्शों पर चलकर सेवा भाव सदभाव को निभाते हुए हमेशा दीन दुखियों की सेवा करूंगा।
इस पद पर पूर्ण रूप से निर्वहन करूंगा । जहां जो व्यवस्था या उनको किसी चीज की जरूरत हो उसकी व्यवस्था मैं दिगंबर जैन महासमिति के सदस्यों को साथ लेकर जनहित में सेवा कार्ये करूंगा।
इस मौके पर भारतीय दिगंबर जैन समिति के कार्यकारिणी अध्यक्ष मुनेन्द्र कुमार जैन ने सचिन जैन के इस प्रयास की भूरे भूरे शब्दों मे प्रशंशा की और कहा आज हमें ऐसे व्यक्ति की जरूरत है ।जो दीन दुखियों सेवा कर सके।
उनकी जो जरूरत को पूरा कर सकें। हम सब मिलकर इसको आगे बढ़ाएँगे
इस अवसर पर दिगंबर जैन महासमिति की राजनीतिक चेतना प्रकोष्ठ की संयोजिका श्रीमती मधु जैन ,आशीष जैन, सचिन गुप्ता ,राजकुमार तिवारी, अतुल सिंघल, अमन गुप्ता ,राहुल चौहान, मधु सिंह, शांति उनियाल आदि उपस्थित रहे ।