देहरादून– डीएवी पीजी कॉलेज में बी.ए., बीएससी, बीकॉम, द्वितीय, चतुर्थ और छठे सेमेस्टर तथा एम ए., एस एस सी तथा एम कॉम द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के सत्र 2018 2019 के महाविद्यालय के सभी विषयों की कक्षाएं निरंतर चल रही है सभी छात्र छात्राओं को सूचित है कि मार्च 2019 माह के प्रथम सप्ताह के सभी विषयों के प्रथम आंतरिक परीक्षा थ्योरी और प्रेक्टिकल शुरू कराए जाने प्रस्तावित है उपरोक्त सूचना देते हुए प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना ने बतलाया की पूर्व में भी विद्यार्थियों से कक्षाओं में उपस्थित रहने की अपील की थी अतः फिर से विद्यार्थियों से अपील की जाती है कि वह अपने टाइम टेबल के अनुसार कक्षाओं में उपस्थित रहे जिससे कि समय पर उनका सिलेबस पूरा हो सके साथ ही उन्होंने बताया कि आंतरिक परीक्षाओं में अटेंडेंस के भी मार्क्स दिए जाते हैं अतः जो विद्यार्थी कक्षाओं में रेगुलर रह रहे हैं उन्हें इसका फायदा मिलेगा
डीएवी कॉलेज मीडिया प्रभारी डॉ हरिओम शंकर ने बताया की सभी अध्ययनरत छात्र-छात्राऐ आंतरिक परीक्षा -थ्योरी और प्रैक्टिकल में अनुपस्थित न रहे जिससे कि उनका परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा समय पर जारी हो सके।