देहरादून –आज सीटू से सम्बद्ध उत्तराखंड भोजनमाता कामगार यूनियन ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखंड विधान सभा पर प्रदर्शन किया ।
आज धरमपुर स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय के समीप यूनियन से जुड़ी भोजन माताएं एकत्रित हुई और विधान सभा कुच किया ।
इस अवसर पर पुलवामा के शहीदों एवम् शहीद मेजर चित्रेश को श्रधांजलि दि ओर दो मिनट का मौन रखा।इस अवसर पर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा ।जिसमें भोजन माताओं को रिटायरमेंट होने पर ग्रेजुएटी देने पेंशन देने, न्यूनतम वेतन देने,मध्याह्न भोजन का निजीकरण न करने , अतिरिक्त कार्य न करवाने , मानदेय मे व्रद्धि करने ,हटाई गई भोजन माताओ को वापस कार्य पर रखने आदि मांगे थी । इस अवसर पर सीटू के जिला सचिव लेखराज , प्रांतीय महामन्त्री मोनिका , जिला अध्यक्ष निरलेश , सुनीता , उर्मिला , अनीता वर्मा , रेखा,रानी देवी,सुषमा ,मिथलेश ,मधु थाप सरजीत,सकुन्तला , शांति भंडारी ,बबिता , कमला देवी ,सवित्रा, रीना , राधा , हेमा, शारदा,रेखा राणा आदि बड़ी संख्या मे भोजन माताये उपस्थित थी ।