अजय यादव द्वारा प्रस्तावित मतगणना केन्द्र उत्तरकाशी स्थित राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कॉलेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

उत्तरकाशी 02 फरवरी 2022- जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के चलते भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अजय यादव द्वारा प्रस्तावित मतगणना केन्द्र उत्तरकाशी स्थित राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कॉलेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने निर्देश दिये कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखी जाय। मतगणना स्थल की चहार दीवारी को सुव्यवस्थित कर दिया जाय। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल में शरारती तत्वों का प्रवेश न हो इस हेतु पुलिस विभाग द्वारा कड़ी व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल में कार्य हेतु पहुंचने वाले कार्मिकों को प्रवेश पास जारी किये जायें। उन्होंने मतगणना स्थल पर बेरिकेटिंग कार्य सुव्यवस्थित तरीके से करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं वापसी दिवस तथा मतगणना दिवस पर क्राउड मैनेजमेंट उचित रखा जाय। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे निरीक्षण टीम को पास जारी कर दिये जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि मतदान कराने के बाद पोलिंग पार्टियों से ईवीएम, माइक्रो आब्जर्वर रिपोर्ट, पीठासीन अधिकारी की डायरी आदि के क्लेक्शन हेतु उचित व्यवस्था बनायी जाय तथा इस कार्य हेतु अलग-अलग कार्मिकों की पर्याप्त मात्रा में तैनाती सुनिश्चित की जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि पोलिंग पार्टियों को निर्देशित कर दिया जाय कि वे ईवीएम को लेकर निर्धारित स्थल पर ही पहुंचे। ईवीएम को लेकर इधर-उधर न जाय एवं किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें। उन्होंने मतगणना स्थल पर विद्युत, शौचालय, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी / जिलानिर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, उप जिलाधिकारी / रिटर्निंग ऑफिसर सोहन सिंह मीनाक्षी पटवाल व चतर सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *