शहीद जवानों को श्रद्धांजलि… कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक स्थगित

देहरादून (ब्यूरो)। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय देहरादून में प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आयेाजित की गई थी, किन्तु जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले और उस हमले में सी.आर.पी.एफ. के 44 जवानों की शहादत तथा देहरादून के दो सपूतों मेजर चित्रेश बिष्ट तथा मेजर विभूति ढौंडियाल की शहादत से व्यथित कांग्रेस पार्टी ने बैठक को बुधवार प्रातः 9 बजे के लिए स्थगित कर दिया। इससे पूर्व बैठक में शामिल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ इन्दिरा हृदयेश की उपस्थिति में चुनाव समिति के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को स्मरण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रीतम सिंह ने पुलवामा आतंकी हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए हमले की कठोर निन्दा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की रक्षा के लिए शहीद हुए वीर सपूतों की शहादत को नमन करती है तथा देश में आतंकवाद मिटाने के लिए सरकार द्वारा लिये जाने वाले किसी भी निर्णायक फैसले का समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शहादत का अर्थ समझती है कांग्रेस ने अपने दो प्रधानमंत्रियों सहित कई नेताओं ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। उन्होंने चिन्ता व्यक्त की कि आज कश्मीर घाटी में ही नहीं वरन पूरे देशवासियों में भारी आक्रोश है। प्रत्येक भारतवासी के मन में बदले की ज्वाला धधक रही है। जिस प्रकार से कश्मीर घाटी में आतंकवादी घटनायें लगातार बढती जा रही हैं वहीं दूसरी ओर सीमापार सीज फायर का लगातार उलंघन हो रहा है। इन घटनाओं में देश के रणबाकुरों को शहीद होना पड़ रहा है ऐसे में सारे देश की निगाहें आज त्वरित कार्रवाई पर टिकी हैं। उन्होंने इन आतंकी घटनाओं की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए केन्द्र सरकार से आग्रह किया कि सेना तथा अर्द्धसैनिक बलों की सुरक्षा के लिए ठोस रणनीति पर कार्य किया जाय।
इस अवसर पर सांसद प्रदीप टम्टा, सहप्रभारी राजेश धर्माणी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, एआईसीसी सचिव प्रकाश जोशी, काजी निजामुद्दीन, उपनेता प्रतिपक्ष करण महरा, फुरकान अहमद, आदेश चौहान, मनेाज रावत, पूर्व मंत्री शूरवीर सजवाण, दिनेश अग्रवाल, तिलकराज बेहड़, ब्रह्मस्वरूप ब्रहमचारी, डॉ जीतराम, सरिता आर्य, संजय डोभाल, विक्रम रावत, मोहन भंडारी, राजेश रस्तोगी, राजेश्वर पैन्यूली के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, राजेन्द्र शाह, अजय सिंह, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, दीवान सिंह तोमर, गिरीश पुनेड़ा, सुनित राठौर, विशाल डोभाल इत्यादि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *