मनसा वाचा कर्मणा समाजवादी थे जॉर्ज फर्नांडिस:मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व रक्षा मंत्री व प्रख्यात समाजवादी नेता स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडिस को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे मनसा वाचा कर्मणा समाजवादी थे अर्थात उनके मन,उनके वचन और उनके कर्म में कोई अंतर नहीं था ।
मुख्यमंत्री श्री रावत आज भाजपा प्रदेश कार्यालय पर श्री जॉर्ज़ फ़र्नांडीस को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित सभा को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि श्री फ़र्नांडीस स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल जी के अभिन्न मित्र और निकट के लोगों में थे और उनकी सरकार में रक्षा मंत्री भी रहे ।मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि श्री फर्नांडीस वह नेता थे जिन्होंने अपने आवास का गेट ही हटा दिया था ताकि जनता को उनसे मिलने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो ।
सियाचिन जाकर सर्वाधिक बार सैनिकों से मिलने वाले वे वे अनूठे नेता थे ।
उन्होंने कहा कि श्री फ़र्नांडीस ने आपात काल का विरोध किया और कई प्रकार से यातनाएँ सही । किंतु अपने निश्चय से वे कभी डिगे नहीं ।साधारण लिबास उनकी पहचान सदा बनी रही और ईसाई होते हुए भी उन्होंने अपने लिए हिंदु पद्धति से दाह संस्कार का चयन किया।
श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री अजय भट्ट ने कहा कि 9 बार के सांसद स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडीज अंतरराष्ट्रीय स्तर के मजदूर नेता रहे ।जिन्होंने अपने समय कोका कोला को देश से बाहर भेज कर स्थानीय लोगों के लिए रोजगार पैदा किया।उनका जीवन सामान्य व्यक्ति जैसा था किंतु उनका निश्चय दृढ़ था ।
श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति गैरोला प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल महानगर अध्यक्ष विनय गोयल विधायक विनोद चमोली मनोज कोली मीडिया प्रदेश प्रभारी देवेंद्र भसीन सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक लोकसभा अजेन्द्र अजय प्रदेश प्रवक्ता विरेंद्र बिष्ट सुभाष बड़थ्वाल शादाब शम्स बलजीत सोनी पुष्कर सिह काला ,सीताराम भट्ट अमित कपूर महेश्वर बहुगुणा राजीव उनियाल रमेश गौड़ अनुराग भाटिया प्रभात कुमार तरुण दत्ता संदीप मुखर्जी इंदु बाला कमली भट्ट बीना उनियाल अनुराधा वालिया अर्चना बागड़ी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *