देहरादून–भारतीय जैन मिलन के क्षेत्र संख्या 14 द्वारा आज दिनांक 24 मार्च 2019 को जैन मिलन देहरादून के आतिथ्य में आयोजित 23 वां वार्षिक अधिवेशन भव्यता के साथ संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देहरादून के मेयर श्री सुनील उनियाल गामा तथा विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पदम श्री डॉक्टर आरके जैन रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ वीर विनय जैन द्वारा भगवान महावीर का चित्र अनावरण एवं भी राकेश जैन यूको बैंक द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। वीर कुमार जैन द्वारा मंच का उद्घाटन किया गया एवं वीर लोकेश जैन द्वारा सभी का भव्य स्वागत किया गया ।कार्यक्रम का संचालन मुख्य संयोजक वीर सुनील कुमार जैन एडवोकेट ने किया।
क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु जैन मिलन देहरादून एवं जैन मिलन जागृति सहारनपुर को सर्वश्रेष्ठ शाखा से सम्मानित किया गया। मेयर श्री सुनील उनियाल गामा को नगर गौरव पदम श्री, डॉक्टर आरके जैन को उत्तराखंड रतन ,वीर नरेंद्र कुमार जैन पारस टावर को सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य अलंकरण ,वीर दिनेश कुमार जैन दानवीर भामाशाह अलंकरण, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज को शिरोमणि रत्न से सम्मानित किया गया ।
सर्व श्रेष्ठ अध्यक्ष वीरांगना सोनिया जैन अध्यक्षा जैन मिलन जागृति, सर्वश्रेष्ठ मंत्री वीरांगना आभा जैन मंत्री जैन मिलन शक्ति वीर ऑफ द ईयर वीर सुधीर कुमार जैन वीराना ऑफ द ईयर वीरांगना प्रीति जैन अध्यक्षा जैन मिलन चलना सर्वश्रेष्ठ संयोजक वीर अजय जैन देहरादून वीरांगना श्रीमती मधु जैन देहरादून को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।वीर मनोज कुमार जैन सहारनपुर वीर राहुल जैन देहरादून वीर सुदीप जैन सहारनपुर को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सुनील उनियाल गामा ने भारतीय जैन मिलन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भारत की धरती महान है। जहां भगवान महावीर रामकृष्ण और बुद्ध जैसी विभूतियो ने जन्म लिया ।यदि हम महावीर की वाणी को आत्मसात करें तो हमारा जीवन सफल हो जायेगा ।जैन मिलन विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक धार्मिक एवं सेवा कार्यों के माध्यम से लोगों की सेवा कर रहा है यह अत्यंत प्रशंसनीय है।
भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जैन मिलन की देशभर में 1280 शाखाएं हैं। जिनके माध्यम से देश भर में जैन मिलन के सदस्य सेवा कार्यक्रम ,सामाजिक कार्यक्रम ,धार्मिक क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर ,शैक्षिक क्षेत्र में किए जा रहे परंपरागत कार्यों की अतिरिक्त अंधत्व निवारण व दृष्टि सुरक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान ,नेत्रदान इत्यादि अनेक क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं। इस पुनीत कार्य के लिए सभी शाखाएं बधाई की पात्र हैं।
भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय महामंत्री वीर नरेश चंद जैन ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जैन मिलन के सभी सदस्य जैन एकता के प्रति कार्य करते हुए समाज को शक्ति प्रदान कर रहे हैं ।इसकी शक्ति इसकी इकाइयां हैं ।जिसके समस्त सदस्यगण भारतीय जैन मिलन के उद्देश्यों के प्रति समर्पित है।
उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पदम श्री डॉक्टर आरके जैन ने कहा कि देश में जैन समाज की यह एक मात्र संस्था है। जिसका नेतृत्व उसके कार्यकर्ताओं के हाथ में है और यही संस्था जैन समाज की समस्याओं को एक साथ लेकर चलती है ।इसके कार्यक्रमों में समाज की युवा शक्ति और महिलाएं बढ़-चढ़कर भाग लेती हैं।
क्षेत्रीय मंत्री डॉ संजीव जैन ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा वर्ष के कार्यों के संपादन को सफल बनाने में सभी शाखाओं द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रमोद जैन ने अधिवेशन को सफल बनाने में प्रयासों की सराहना की तथा आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष श्री राकेश जैन मंत्री वीर ,अशोक जैन, मनोज जैन ,सुनील जैन, सचिन जैन, बीना जैन ,शिल्पा जैन, महेंद्र जैन, अखिलेश जैन, संजय जैन, अरुण कुमार ,जैन दर्शन लाल जैन ,आशीष जैन, कमल जैन ,राजेश जैन, दिनेश जैन, दीपक जैन ,सतीश चंद जैन ,संदीप जैन ,प्रवीण कुमार जैन ,संजीव जैन ,अमित जैन ,राहुल जैन ,जितेंद्र जैन ,प्रतीक जैन, हंस कुमार जैन आदि की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही ।