देहरादून–भारतीय मजदूर संघ जिला देहरादून की एक बैठक आज दिनांक 7 अप्रैल 2019 (रविवार) को सुबह 11 बजे भारतीय मजदूर संघ कार्यलय, 61 कांवली रोड देहरादून पर हुई।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री आदर्श सकलानी ने की और संचालन जिला मंत्री पंकज शर्मा ने किया।
सर्वप्रथम गीत गा कर बैठक का शुभारंभ किया गया।
जिला मंत्री पंकज शर्मा ने वर्ष 2019-2021 दो वर्षो मे जिले मे होने वाले कार्यो एवं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक मे प्रदेश और केन्द्रीय द्वारा दिये गये कार्यक्रम और निर्देशों पर सभी कार्यकर्ता को अवगत कराया।
पंकज शर्मा ने कहा कि 11अप्रैल को उत्तराखंड मे मतदान होना है। इसलिए आपने कार्यकर्ताओं को मिलने-जुलने वाले लोगो से अपील करे कि सभी व्यकित मतदान अवश्य करें।
चुनाव समाप्त होने के बाद जिन समबन्धित संगठनों के चुनाव नही हुए वह 15 मई तक आपने चुनाव सम्पन्न कर ले। आपने ‘जे’ और ‘झ’ फार्म श्रम कार्यलय मे जमा करे।
समबन्धित संगठन आशा फैसिलिटेटर, आँगनबाड़ी, आशा, स्वजल, आँचल दूध संघ ने अपनी-अपनी समस्या बताए।
पंकज शर्मा ने बताया कि अगस्त के महिने मे ऋषिकेश की टी॰एच॰डी॰सी॰ मे अभ्यास वर्ग होगा। जिसमे सभी संगठनों से दो -दो लोग अवश्य जायेंगे।
बैठक मे आदर्श सकलानी, पंकज शर्मा, पदम सिंह धमानदा, उज्जवल त्यागी, प्रवीन ममगई, अविनाश कान्त, रेनू नेगी, आरती थापा, नीना तोमर, सुधा शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, मंजू सिसवाल, ललितेश विश्वकर्मा, गंगा गुप्ता, दिनेश पाण्डेय, रामचंद्र खण्डूरी, गोविन्द सिंह बिष्ट, राजेन्द्र सजवाण, नरेश कुमार, राजकुमार, हर्षमणी पन्त कार्यकर्ता सम्मिलित थे।