उत्तरकाशी। राजेंद्र भट्ट
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र राणा ने कहा कि पार्टी की ओर से चलाये जा रहे सदस्या अभियान में सीमांत जनपद उत्तरकाशी में आफलाइन व ऑन लाईन रिकार्ड तोड़ सदस्य बनाए गए हैं। कहा कि जिले के 06 ब्लॉकों में चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के प्रथम चरण में ऑनलाइन व ऑफलाइन मिले 76 हजार लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 55 हजार सदस्य बनाये गये हैं,जो एक रिकार्ड है।
गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा ने उत्तराखंड में चलाये जा रहे व्यापक सदस्यता अभियान की रिपोर्ट मीडिया के समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने अभियान के प्रथम चरण में 41 हजार ऑनलाइन व दूरदराज इलाकों में कनेक्टिविटी न होने के चलते 14 हजार ऑफलाइन सदस्य बना लिए हैं,। कहा कि जल्द ही जनपद के नगर,गांव व दूरदराज इलाकों में सदस्यता अभियान में जुटे भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ऑफलाइन व आनलाईन 75 हजार प्राथमिक सदस्य बनानें के लक्ष्य को पूरा कर लेंगे। उन्होंने बताया कि लोग गांव-गाव में पीएम मोदी के मुरीद हैं और उनके कामों से प्रभावित होकर भाजपा की विचार धारा के साथ जुड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बनने के लिए उत्साहित हैं । कहा कि द्वितीय चरण में अब सक्रिय सदस्यता अभियान प्रारंभ हो गया है। जिसके लिए जिले की सक्रिय सदस्यता की समीक्षा को समिति गठन कर हर बूथ पर दो सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक सक्रिय सदस्य को 50 सदस्य बनानें का लक्ष्य दिया गया है।