देहरादून–सहारनपुर रोड स्थित मधुर मिलन वेडिंग प्वाइंट में आज धर्मपुर विधानसभा की भाजपा की युवा मोर्चा के दोनों मंडलों की संयुक्त बैठक हुई ।2 मार्च को होने वाली पूरे देश भर में विशाल मोटरसाइकिल रैली की तैयारियों को लेकर बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री विनोद चमोली जी ने कहा उत्तराखंड में धर्मपुर विधानसभा सबसे बड़ी विधानसभा है बड़ी विधान सभा होने के कारण पूरे उत्तराखंड की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल रैली भी धर्मपुर विधानसभा से ही निकलेगी।
इस दौरान धर्मपुर विधानसभा के रैली के संयोजक सतीश कश्यप ने कहा कि धर्मपुर विधानसभा के सभी 22 वार्डों के प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं ।जिनको हर वार्ड से 50 50 मोटरसाइकिल लाने का टारगेट दिया गया है साथ ही युवा मोर्चा के दोनों मंडल भी अपनी युवाओं की टीम के साथ रैली में पूरी ताकत के साथ को सफल बनाएंगे ।महिला मोर्चा अल्पसंख्यक मोर्चा अनुसूचित मोर्चा अन्य प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को भी इस महारैली में भाग लेना है 2 मार्च को शिवाजी धर्मशाला से रैली प्रारंभ होगी और धर्मपुर विधानसभा में लगभग 30 किलोमीटर रूट तय करते हुए में मेहुवाला मेंअन्ना हजारे चौक पर जाकर समाप्त होगी।
बैठक को रतन सिंह चौहान सुशील गुप्ता महेश पांडे आनंद सागर विनोद रांगड़ लोकेश सकलानी, विजय भट्ट ने संबोधित किया इस मौके पर विनोद सिंह रांगड़ संजीव सिंगल धरमपाल सिंह रावत आशीष गिरी बृजपाल विवेक डंगवाल मनोज धीमान विक्की ठाकुर बृजेंद्र पाल सागर यादव राजीव सक्सेना अभिषेक शर्मा अवधेश कुमार अनमोल बिंजोला सागर राजपूत पवन शर्मा विकास गुप्ता राकेश पाल कृष्णा राठौर राजीव नोटियाल जितेंद्र उपाध्याय अमित शर्मा मनोज वालिया जितेंद्र यादव अमित जोशी अभिषेक त्यागी राहुल यादव अंकित सक्सेना बृजभूषण राठौर राकेश पाल बृजपाल निधि राणा अंजू बिष्ट सुषमा पाल राजकुमार तिवारी लक्ष्मी गुप्ता रहमान शहनाज परवीन अनीशा फरियाद खान आदि मौजूद रहे