सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक देहात, क्षेत्राधिकारी बेहट के आदेशानुसार नशीले पदार्थो की तस्करी एवं अपराधियों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बिहारीगढ़ थाना पुलिस ने चरस तस्कर को असलेह सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए गठित की गई टीम में शामिल वरिष्ठ उपनिरीक्षक भोपाल कुमार शर्मा, उप निरीक्षक राहुल कुमार, कांस्टेबल निकलेश कुमार आदि द्वारा मुखबिर की स्टीक सूचना पर एक अभियुक्त आरिफ पुत्र शेखावत हुसैन निवासी लाडपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली को शेरपुर रोड से 120 ग्राम चरस, और एक तमंचा मय जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता