यदि किसी को आवश्यक कार्य हेतु आना-जाना पड़ता है तो वह इसके लिए डीसी रामबन से पास प्राप्त कर सकता है। पास हासिल करने वाले वाहन चालकों को ही इस दौरान जाने की अनुमति मिलेगी।
जम्मू, अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए ट्रैफिक विभाग ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर काजीगुंड-नाशरी के बीच पांच घंटे तक सिविल वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। यह आदेश आज से लागू कर दिया गया है। आईजीपी ट्रैफिक आलोक कुमार ने यह आदेश जारी करते हुए कहा कि सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक काजीगुंड-नाशरी के बीच कोई भी सिविल वाहन मुख्य मार्ग पर उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
केवल श्री बाबा अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को ही इस बीच राजमार्ग पर चलने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी को आवश्यक कार्य हेतु आना-जाना पड़ता है तो वह इसके लिए डीसी रामबन से पास प्राप्त कर सकता है। पास हासिल करने वाले वाहन चालकों को ही इस दौरान जाने की अनुमति मिलेगी।
आईजी ने कहा कि दोपहर 3 बजे के बाद हल्के वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ जा सकेंगे। जहां तक कमर्शियल वाहनों की बात है तो उन्हें शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक चलने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक हजार से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। यही नहीं इतनी ही संख्या में ट्रैफिक कर्मी गांदरबल और पहलगाम के बीच यातायात की निगरानी कर रहे हैं।
आईजीपी ने कहा मुगल रोड पर वाहनों की आवाजाही पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं हैं। मुगल रोड पर शाम 7 बजे दोनों आेर से हल्के वाहन आवाजाही कर सकते है जबकि कमर्शियल बड़े वाहनों को रात 11:00 बजे तक अनुमति होगी।