प्रदेश में चारधाम सड़क परियोजना व कुंभ मेले से संबंधित लोक निर्माण विभाग के सभी कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे। प्रदेश सरकार ने इन कार्यों को शुरू करने के लिए विस्तृत गाइडलाइन भी जारी कर दी है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि संक्रमित क्षेत्र में कार्य नहीं होंगे। वहीं 55 साल से अधिक आयु के श्रमिकों से कार्य नहीं कराया जाएगा। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के कार्यालय भी 33 प्रतिशत स्टाफ के साथ खुल जाएंगे।
केंद्र ने पहले चरण का लॉकडाउन समाप्त होने के बाद दूसरे चरण में कुछ कार्यों को खोलने की अनुमति दी है। इन्हें सात भागों में बांटा गया है। इसमें चारधाम सड़क परियोजना एवं वित्त पोषित राष्ट्रीय राजमार्ग के सभी कार्य, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अंतर्गत प्रदेश में निर्माणाधीन सभी कार्य, केंद्रीय सड़क निधि के तहत स्वीकृत सभी कार्य, कुंभ मेला से संबंधित लोक निर्माण विभाग के सभी कार्य, लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन पुलों का कार्य, नाबार्ड पोषित सभी कार्य व लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत सभी ऐसे कार्य जिनकी भौतिक प्रगति 75 प्रतिशत या उससे अधिक है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि सड़क एवं पुल निर्माण से संबंधित केंद्र सरकार की कार्यदायी संस्थाएं संबंधित जनपद के जिलाधिकारियों के साथ परामर्श कर अनुमति मिलने के बाद ही कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य शुरू किए जाएंगे।
नगर निकायों के अंतर्गत कार्य शुरू करने से पहले यह सुनिश्चित करना जरूरी होगा कि इसमें कार्य करने वाले मजदूर उसी निकाय सीमा में रहते हों। इनकी संख्या बेहद सीमित रखी जाएगी। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि इनकी उम्र 55 वर्ष से अधिक न हो। मजदूरों का सीमित संख्या रखा जाएगा। इंजीनियर, सुपरवाइजर स्टाफ और श्रमिकों को कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।