उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित
उत्तरकाशी,अक्षय ऊर्जा दिवस पर पीएम श्री राजकीय कीर्ति इण्टर कालेज उत्तरकाशी में जिला स्तरीय जूनियर एवं सीनियर वर्ग की निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न तथा नगद धनराशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में शनिवार को अक्षय ऊर्जा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नगर क्षेत्र में रैली निकाली और लोगों को जागरूक किया। वहीं इसके बाद जिला स्तरीय निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में में अनीश भंडारी और सीनियर में सौरभ सिंह पंवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि चित्रकला प्रतियोगिता में आकाश भट्ट व रोहित आर्य प्रथम रहे। जबकि पदमा जोशी, संजीता राणा, वर्षा देव व नंदनी पयाल दितीय स्थान पर रहे। वहीं सूरज रावत, दिव्यम नेगी, मल्लिका शाही व सचिन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिनको मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल द्वारा क्रमशः 2000, 1500 तथा 1000 की नगद धनराशि और प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा अभिकरण से नवीन रांगड़, प्रभारी प्रधानाचार्य लोकेन्द्र सिंह परमार, अकलानन्द भट्ट, कार्यक्रम संचालक शैलेन्द्र नौटियाल, अखिलेश व्यास, गिरीश असवाल, अतोल सिंह महर, उपेन्द्र भण्डारी, ओमप्रकाश बडोनी, प्रभाकर सेमवाल , गिरीश खण्डूड़ी, नीलम राणा, सविता नौटियाल सहित सभी शिक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्षन- 14 यूकेआई 01- उत्तरकाशी में अक्षय दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते अतिथि