जनपद में कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव के लिये कोविड टीकाकरण का कार्यक्रम सुचारू रूप संचालित किया जा रहा है। दिनांक 13 मई 2021 से 18 से 44 वर्ष के नागरिकों को राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज, उत्तरकाशी, रा0 जूनियर हाईस्कूल मुराड़ी, नौगांव एवं राजकीय इण्टर काॅलेज, चिन्यालीसौड़ में कोविड वैक्सीन लगाई जायेगी।
डाॅ0 डी0पी0 जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि 18 से 44 वर्ष के कई नागरिक केवल पंजीकरण करने के उपरान्त् कोविड वैक्सीन लगवाने हेतु टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं, जबकि सभी 18 से 44 वर्ष के नागरिकों को selfregistration.cowin.gov.in व arogysetu के माध्यम से आॅनलाइन पंजीकरण एवं स्लाॅट बुक करने के उपरान्त ही कोविड वैक्सीन लगायी जायेगी।
45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को पूर्व की भांति चिन्ह्ति टीकाकरण केन्द्रों पर निरन्तर पूरे सप्ताह कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुये बताया गया कि जिन व्यक्तियों को कोविशील्ड की पहली डोज लगी है, उन्हें दूसरी डोज 42 दिन के उपरान्त ही लगेगी l उन्होंने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोविशील्ड की दूसरी डोज हेतु 06 से 08 सप्ताह के भीतर ही टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड वैक्सीन लगायें।
कोरोना संक्रमण में अप्रत्याशित वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुये जनपद के समस्त नागरिकों से विशेष अपील वे अन्य जगहों की तरह टीकाकरण के दौरान मास्क का सही प्रयोग एवं दो गज की दूरी का पालन अवश्य करें।