अभिषेक रुहेला ने आधार मॉनिटरिंग समिति की बैठक लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने शुक्रवार को जनपद स्तरीय आधार मॉनिटरिंग समिति की बैठक लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक में यूआईडीएआई दिल्ली के अधिकारी भी वर्चुअल जुड़े रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी व गैर सरकारी सेवाओं की सुविधाएं प्राप्त करने के लिए आधार की आवश्यकता होती है। इसलिए जनपद की सभी तहसील और ब्लाक स्तर पर उपलब्ध आधार मशीन को क्रियाशील रखा जाय। जिलाधिकारी ने ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि जनता की सहूलियत के लिए बहुउद्देश्यीय शिविरों में आधार केम्प लगाने के लिए जो भी प्रक्रिया अपनाई जानी है उसे समय रहते पूर्ण करना सुनिश्चित करें। ताकि दूर दराज के ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सकें। यूआईडीएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया कि जिन नागरिकों के द्वारा पिछले 10 साल से अपना आधार कार्ड में पता और पहचान अपडेट नही कराया है। उनके पते और पहचान को अपडेट किया जाना है। साथ ही जीरो से पाँच वर्ष के बच्चों के आधार पंजीकरण के लिए विशेष शिविरों का आयोजन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर भी बल दिया गया।
बैठक में एसपी अपर्ण यदुवंशी, एडीएम तीर्थपाल सिंह,एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, डुंडा मीनाक्षी पटवाल,यूआईडीएआई निदेशक आरडी सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर शिव प्रसाद उनियाल, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अनिल रावत सहित खंड विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *