ऋषिकेश। त्रिवेणी घाट पर घूम रही दो युवतियों में से एक युवती को बाइक सवार उठाकर ले गया। मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने नारसन बॉर्डर से आरोपित को हिरासत में लेकर युवती को बरामद किया। दरअसल, दो युवतियां बुधवार देर शाम त्रिवेणी घाट पर घूम रही थी। इस बीच एक युवती ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया।
आसपास मौजूद लोगों ने जब उससे वजह पूछी तो युवती ने बताया कि उसकी साथी का एक युवक ने अपहरण कर लिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची त्रिवेणी घाट चौकी पुलिस ने युवती से पूछताछ की उसने बताया कि उसके साथ आई युवती को कोई बाइक सवार अपने साथ बाइक बिठाकर ले गया है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के थाना क्षेत्रों में सूचना कर छानबीन शुरू की। पुलिस ने देर रात नारसन बॉर्डर पर एक युवक को हिरासत में लिया। पुलिस ने त्रिवेणी घाट से अपहृत युवती को बरामद कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है।