2018 Hyundai Santro पर मिलेगा ग्राहकों को भारी डिस्काउंट, पढ़िए

नई दिल्ली । 2018 Hyundai Santro पर ग्राहकों को भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। बता दें कि Santro पहली ऐसी कार थी जिसे Hyundai Motor India ने साल 1998 में लॉन्च किया था। हालांकि, साल 2014 से यह कार बाजार से गायब हो गई थी, लेकिन अक्टूबर 2018 में इस कार की दोबारा वापसी हुई है। Hyundai अपनी Santro के 2018 मॉडल पर 35,000 रुपये की कीमत का फ्री इंश्योरेंस दे रही है।

यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि 2018 Santro पिछले साल Hyundai की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक थी। 2018 Hyundai Santro की शुरुआती कीमत 3.89 लाख रुपये है, जो 5.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है।

वहीं, भारतीय बाजार में Hyundai Santro की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी Maruti Alto पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इनमें Maruti Alto K10 और Maruti Suzuki Alto 800 शामिल है। नई Hyundai Santro का पेट्रोल वेरिएंट 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, CNG वेरिएंट 20.3 KMS प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है।

Maruti Alto K10

Maruti Alto K10 के मैनुअल वर्जन पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। हालांकि, अगर आपके पास 7 साल से पुरानी कार है तो इस पुराने मॉडल पर 20,000 रुपये कंपनी की तरफ से पा सकते हैं।

वहीं, Maruti Alto K10 के AMT वर्जन पर 60,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। बता दें कि मौजूदा Alto K10 की शुरुआती कीमत 3.38 है, जो 4.24 लाख रुपये तक जाती है।

Maruti Suzuki Alto 800

Alto 800 के पेट्रोल वेरिएंट पर ग्राहकों को कुल 53,000 रुपए तक का ऑफर दिया जा रहा है। वहीं, CNG फिटेड मॉडल पर कंपनी 43 हजार रुपए का ऑफर दे रही है। Maruti Suzuki Alto 800 की एक्स-शोरूम कीमत 2,62,882 रुपए से शुरू है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *