मुख्य सवांददाता
उत्तरकाशी।
आजाद मैदान उत्तरकाशी में क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान तथा जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित व रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया ।राज्य स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारम्भ पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति प्रस्तुत की गयी l इस मौके पर विधायक सुरेश चौहान ने विभिन्न जनपदों से आये छात्राओं को कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें शुभकामनाएँ दी।उन्होंने कहा कि खेल भावना व अनुशासनात्मक तरीके से खेलों के माध्यम से छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को बेहतर कर सकते है, जिससे जनपद व राज्य का नाम रोशन हो सके। विधायक श्री चौहान ने प्रतियोगिता के दौरान बाल दिवस पर विभिन्न जनपदों से आयी बालिकाओं के लिए 25 हजार रुपये भोजन व्यवस्था के लिए प्रदान किये l जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला द्वारा भी बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे राज्य के विभिन्न जनपदों से आयी बालिकाओं को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिये उन्हें शुभकामनाएँ प्रदान की गयी, साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ी अनुशासन व खेल भावना के साथ प्रतिभाग करते हुए अपनी स्पर्धाओं में आगे बढ़े ।
बता दें कि तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में अण्डर 14,17 व 19 आयु वर्ग की बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है l जिसमें प्रथम कबड्डी मैच टिहरी व बागेश्वर के मध्य खेला गया l टिहरी – 38 व बागेश्वर 21, टिहरी बेहतर प्रदर्शन करके 17 अंको से विजयी रहा l वहीं दूसरा मैच उत्तरकाशी व अल्मोड़ा के मध्य खेला गया जिसमें उत्तरकाशी 01 अंक से विजयी रहा l तीसरा मैच नैनीताल व बागेश्वर के मध्य खेला गया जिसमें 10 अंको से नैनीताल विजयी रहा।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी सी.एन काला, क्रीड़ा अध्यक्ष राजवीर सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थिति रही।