विद्यालय में फर्नीचर के लिए गंगोत्री विधायक ने दिए पांच लाख रूपए
उत्तरकाशी। पीएमश्री राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज की ओर से 106वां स्थापना दिवस व प्रथम वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी और दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने विद्यालय में फर्नीचर व शताब्दी द्वार निर्माण के लिए 05 लाख रूपए देने की घोषणा की।
राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज में गुरूवार को आयोजित विद्यालय का 106 वां स्थापना दिवस व वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान व सीईओ अमित कोठियाल, प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत व बीईओ हर्षा रावत ने किया। इस मौके पर विधायक चौहान ने विद्यालय की ओर स्थापना दिवस और वार्षिकोत्सव मनाए जाने की परंपरा शुरू करने की सराहना की। कार्यक्रम मे छात्रों ने गढ़वाली, कुमांऊनी, हिमाचली गीतों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्ती दी। इस मौके पर विज्ञान, चित्रकला प्रदर्शनी के साथ योग का भी प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के गौरवशाली इतिहास को लेकर कीर्ति स्मारिका का विमोचन किया गया। प्रधानाचार्य बीएस राणा ने बताया कि विद्यालय की स्थापना टिहरी रियासत के राजा नरेंद्र शाह ने अपने पिता कीर्ति शाह की स्मृति में की थी। यह शहर का एकमात्र विद्यालय है, जो 125 नाली से अधिक भूमि पर फैला हुआ है।
कार्यक्रम में बीईओ हर्षा रावत, नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक लोकेन्द्र बिष्ट, कर्मचारी शिक्षक संगठन के अध्यक्ष अजय रावत, शिक्षक संघ के अतोल महर,चारधाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुरी, कुलानंद रतूड़ी, विनोद नौटियाल, हरि सिंह राणा, नागेंद्र थपलियाल, रमेश कुड़ियाल, शिक्षक शैलेंद्र नौटियाल, लोकेंद्र पाल परमार, आदि मौजूद रहे।