उत्तरकाशी
स्वंय सहायता समूह की आर्थिकी मजबूत करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कलेक्ट्रेट परिसर में ग्राम नेताला की लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं को कैंटीन संचालन को लेकर स्थान उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी ने बुधवार को कैंटीन का शुभारंभ किया। उक्त समूह में 6 महिलाएं काम कर रही है जो स्थानीय व्यंजन एवं पकवान बना रही है औऱ लोग जमकर स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ उठा रहें है। महिला समूह स्थानीय भोजन के साथ ही स्थानीय उत्पादों जैसे मंडुआ बिस्कुट,मक्का बिस्कुट एवं दाल बड़ी का उत्पादन कर भी बाजार विक्रय कर रही हैं। कैंटीन के शुभारंभ के अवसर पर कैंटीन में पत्र सूचना ब्यूरो द्वारा कैंटीन में 70 व्यक्तियों हेतु भोजन का ऑडर दिया गया जिसे समूह की महिलाओं द्वारा सफाई का विशेष ध्यान में रखते हुए उक्त ऑर्डर को सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया जिससे महिलाओ के आत्म विश्वास मे वृद्धि हुई है।
डीपीएम कपिल उपाध्याय ने बताया कि आजीविका के क्षेत्र में समूह की महिलाओ द्वारा अच्छा प्रयास किया जा रहा है। महिलाओ द्वारा उत्तम गुणवत्ता वाला भोजन पसोसा जा रहा है ।कैंटीन मे आने वाले लोगो का कहना है की महिलाओ द्वारा घर जैसा स्वादिस्ट भोजन साफ सफाई का ध्यान रखते हुए भोजन बाज़ार दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस अवसर पर सीडीओ गौरव कुमार,डीपीएम कपिल उपाध्याय,सहित समूह की महिलाएं मीनू ,अबला देवी ,विजय लक्ष्मी देवी आदि उपस्थित रही।